ठाकुरा फड़ लै वे फड़ लै मेरी बाह

ठाकुरा फड़ लै वे, फड़ लै मेरी बाह....

अजामिल तारेया, गणिका तारी,
मेरे कोलो ना पुछेया प्यारे,
असी वी तेरे द्वारे आये, साडे बक्श गुनाह,
ठाकुरा फड़ लै वे, फड़ लै मेरी बाह....

गहरी नदिया नाव पुरानी,
दस मैं की करा ठाकुरा,
तेरे वाजो कोई ना मेरा, भव तो पार करा,
ठाकुरा फड़ लै वे, फड़ लै मेरी बाह ...

रात दिना मैं तारे गिन गिन तेरा नाम पुकारा,
सारे जग दे वाली आ के फड़ लै मेरी बाह,
ठाकुरा फड़ लै वे, फड़ लै मेरी बाह....

दासी दे मन अंदर बाबा कितने हैं अरमान,
आ के पूरे कर दे सारे, निकल ना जाए साह,
ठाकुरा फड़ लै वे, फड़ लै मेरी बाह...

श्रेणी
download bhajan lyrics (697 downloads)