लहू में कुव्वत

तेरे लहू में वो ताकत है,
तेरे लहू में वो क़ुव्वत है,
तेरा लहू ही देता नजात,
तेरे लहू में ही सामर्थ है,
तेरे लहू में वो ताकत है,
तेरे लहू में वो क़ुव्वत है....

ज़िन्दगी पापी की लहू से बदले ,
खुशियाँ जीवन मैं आये,
येशु का वो लहू जो कीमती,
हर दिल में सुकून लाये,
तेरा लहू ही देता नजात,
तेरे लहू में ही सामर्थ है,
तेरे लहू में वो ताकत है,
तेरे लहू में वो क़ुव्वत है....

तारीफ मसीहा कदूस की,
ऊँची आवाज़ से हम गायें,
क़ुर्बान हुवे उस इब्ने खुदा को,
मुबारक कहते हम जाए,
तेरा लहू ही देता नजात,
तेरे लहू में ही सामर्थ है,
तेरे लहू में वो ताकत है,
तेरे लहू में वो क़ुव्वत है....
   
श्रेणी
download bhajan lyrics (409 downloads)