भजन बिना बावरे तूने हीरा जन्म गवाया

भजन बिना बावरे, तूने हीरा जन्म गवाया |

मान करे तू अपने बल पर, जो है डलती छाया |
मौज मे अपनी डूबने वाले, ध्यान ना उसका आया ||

घर घर गूंजे, तेरा नाम, मीरा के प्रभु, राधे के श्याम |
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम ||

सर पे मेरे मौत खड़ी है, कैसी मुश्किल आन पड़ी है |
तुही बना दे बिगड़े काम, , मीरा के प्रभु, राधे के श्याम |
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम ||

सब की तूने अरज सुनी है, मेरे लिए क्यूं देर करी है |
नाम ना तेरा हो बदनाम, मीरा के प्रभु, राधे के श्याम |
हरि राम राम राम, राधे श्याम श्याम श्याम ||
श्रेणी
download bhajan lyrics (2123 downloads)