युगो युगो से जिसको वेदो ने वखानी राम कहानी

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ...
युगो युगो से जिसको वेदो ने वखानी राम कहानी ...॥

जब राज तिलक दिन आया ॥
सब अवध ने मगंल गाया ॥
फिर अगले ही पल होनी ने इस ऐसा चक्र चलाया ॥
माता कैक्यी के मन में ना जाने क्या ठानी ॥  राम कहानी ...॥

खेवट को देख कर नईया फिर बोले जग के खवईया ..॥
हमें गंगा पार लगादो मेरे प्यारे खेवट भईया ..॥
सेवक स्वामी पर करे मेहरवानी ...॥ राम कहानी ...॥

जिस कारण वन में आए ..॥
वो कारण दूर किया है ..॥
ऋषियों के कष्ट मिटा के ..॥
हर सकंट दूर किया है ...॥
जिसको वाणो से मारा रावण अभिमानी ..॥ राम कहानी ..॥

सेवक भिषण तारा  - कहे लंकेशवर जंग सारा ..॥
आया फिर राम राज्य मिटे पाप हुआ उजियारा ..॥
राम की महिमा गाऐ हर इक प्राणी ..॥ राम कहानी ..॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1160 downloads)