धनुष राम ने तोड़ा है

तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है,
तोड़ा है तोड़ा है सीता से नाता जोड़ा है…..

शीश सिया के चुनड सोहे टिके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है……

हाथ सिया के चूड़ी सोहे कंगन की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है……

कमर सिया के तगड़ी सोहे झुमके की छवि न्यारी है,
न्यारी न्यारी क्या कहिये रघुवर को जानकी प्यारी है,
तुम उठो सिया सिंगार करो शिव धनुष राम ने तोड़ा है……
श्रेणी
download bhajan lyrics (747 downloads)