ज़िन्दगी बेकार है ये दुनिया असार है

ज़िन्दगी बेकार है ये दुनिया असार है,
जिसने लिया राम नाम, उसी का बेडा पार है,
उसी का बेडा पार है,


इस दुनिया में खोज के देखा,
माया के सब बन्दे हो स्वारथ के सब बन्दे देखे,
तबियत के सब गंदे हो अपनी सगी ना नार है,
ना पुत्र रिश्तेदार है जिसने लिया राम नाम,
उसी का बेडा पार है....

भोग विलास ये खाना पीनापशुओ में भी होता है,
पशुओ में भी होता है, ज्ञान अधिक है पास में तेरे,
पाप बिज क्यूँ बोता है, चाहे जो उद्धार है,
सच्चा तेरा यार है जिसने लिया राम नाम,
उसी का बेडा पार....

झूठ कपट से माया जोड़ी महल बनाया रहने को,
धन दोलत भी खूब कमाया अपना अपना कहने को,
जाता मुठ्ठी झार है,ना कोई ठेकेदार है,
जिसने लिया राम नाम,उसी का बेडा पार है......
श्रेणी
download bhajan lyrics (981 downloads)