तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै

तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै,

हाथ हाथ में कूड़ा चढ़ रहा कदे न झाड़ू लावे,
कूड़ा के मा पड़ गया सोजा कूड़ा ए मन भावे,
तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै

तेरे मंदिर पांच कुतियाँ इन्हे न धमकावे,
वो तेरे मंदिर ने गंदा करे तू इन्हे लाड लड़ावे,
तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै

तेरे द्वारे साधू आजा तू उन्हें भी धमकावे,
इक मुठी तू चुन गाल  के दूसे गाल सुनावे,
तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै

कह राधा स्वामी सुन मेरी लाडो गुरु तने समजावे,
ये तू आजा गुरु शरण में तो से जे मुक्ति पावे ,
तेरा मंदिर मैला है इसमें राम कहाँ से आवै

श्रेणी
download bhajan lyrics (1023 downloads)