राधे तु कितनी प्यारी है

राधे तु कितनी प्यारी है ॥
तेरे संग में बांके बिहारी (कृष्ण -मुरारी ) है ॥

धन वृन्दावन की गलीया है ॥
जहाँ तेरे नाम की क्लीया है॥
वहाँ खिलती हर फुलकारी है॥

तेरी धूम मची बरसाने में ॥
नही तुमसा कोई जमाने में ॥
ये दिल तुम पर बलिहारी है॥

राधे तेरा क्या केहना है ॥
तु शाम पियाका गेहना है ॥
तुझे पूजे दुनिया सारी हैं ॥

सिंगर :- kumar _sanjeev 09814162145
श्रेणी
download bhajan lyrics (1140 downloads)