ऊंची अटारी वाली किशोरी

ऊंची अटारी वाली किशोरी हम पर कृपा करो ना,
हे वृषभान दुलारी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

तुमरी कृपा से है जीवन मेरा,
तेरे ही चरणों में मेरा बसेरा,
बन के रहूंगी मैं दासी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

तेरे महल की मैं करूं बुहारी,
सुबह शाम तेरी मूरत निहारी,
अखियां दरस की प्यासी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

तेरे महल की रज मिल जाए,
मेरा जीवन सफल हो जाए,
बनके रहूं मैं पुजारी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

ऋषि मुनि सब तेरो यस गावे,
ब्रह्मा विष्णु तेरी आरती उतारे,
ओ कान्हा की प्यारी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

तेरी अटारी पर चलना कठिन है,
बाह पकड़ लो दूर मंजिल है,
मैं तेरे चरणों की दासी किशोरी हम पर कृपा करो ना.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (513 downloads)