बाबा थारी याद्रली सतावे है

बाबा थारी याद्रली सतावे है,
थाने न देखू तो मन घबरावे है,
एक बार महरे श्याम बार बार महरे श्याम खाटू धाम बुला,
बाबा थारी याद्रली सतावे है..........

एह दुनिया से निर्यारो है प्यारो है खाटू धाम,
जिथे विराजे है महरो लख दतारी श्याम,
अथे बन जावे गा सब बिगड़इया काम,
बाबा थारी याद्रली सतावे है..........

कलयुग थारे नाम की चर्चा बाहरी है,
हारे को यह पल में जतावे महिमा नयारी है,
है अनुठो भिम्ड़ो सिर श्याम को नाम,
बाबा थारी याद्रली सतावे है..........

थारी किरपा हो जावे तो खाटू जावा गा,
रिंग्स से निशान ले पैदल आवागा,
गुलशन भी आज  तो आवे थारे धाम
बाबा थारी याद्रली सतावे है..........


download bhajan lyrics (1020 downloads)