जय हो तेरी श्याम बाबा

जय हो तेरी श्याम बाबा,
जय हो तेरी श्याम बाबा,
तूने बड़ा काम किया,
शीश ख़ुद काट लिया,
कृष्ण को भेंट किया,
जय हो तेरी श्याम बाबा,
जय हो तेरी श्याम बाबा......

सबकी जुबा पर,
तेरी कहानी,
बाबा तू है,
शीश का दानी,
कृष्ण ली जब,
तेरी परीक्षा,
तूने ऐसा बाण चलाया,
सबको चकित कर डाला,
शीश खुद काट लिया,
कृष्ण को भेंट किया,
जय हो तेरी श्याम बाबा,
जय हो तेरी श्याम बाबा......

ये जग जब तक,
श्याम रहेगा,
जग में तेरा,
नाम रहेगा,
बाबा तू है,
लखदातारी,
कलयुग का है,
तू अवतारी,
जाने दुनिया सारी,
शीश खुद काट लिया,
कृष्ण को भेंट किया,
जय हो तेरी श्याम बाबा,
जय हो तेरी श्याम बाबा.......

नाम है तेरे,
नाम की घर घर,
नाम तेरा,
जग जुबा पर,
ऐसा रंगीला,
ऐसा छबीला,
सारे जगत में हमने ना देखा,
तू सबका अन्नदाता,
शीश खुद काट लिया,
कृष्ण को भेंट किया,
जय हो तेरी श्याम बाबा,
जय हो तेरी श्याम बाबा.......
download bhajan lyrics (355 downloads)