देखें नैना हर पल तुमको,
ऐसी इनमें ज्योति लिख दो,
शीश झुकाऊं चरणों में तेरे,
ऐसी मेरी नियति लिख दो,
थके कदम ना तुम तक आते,
ऐसी इनमें शक्ति लिख दो,
सदा अम्बे मैं तुम्हें ध्याऊं,
ऐसी मन में भक्ति लिख दो,
प्राण छूटते लूं नाम तुम्हारा,
ऐसी राजीव की मुक्ति लिख दो,
पाऊं बैकुंठ तुम्हारे चरणों में,
ऐसी मैया जी युक्ति लिख दो,
नैना देखें....