जगराते वालिये तेरी जय जयकार

मैं बलहार तेरियां जोता तो/दरबार तो/तेरे मंदिरा तो/जगराते तो,

जगराते वालिये तेरी जय जयकार,
नवराते वालिये तेरी जय जयकार,
तेरी लीला कोई न जाने तेरी महिमा अपरम्पार,
जगराते वालिये तेरी जय जयकार...

तेरी जोत जगा कर बेठे तेरा जगन रचाए,
भक्त गुनी जन मिल कर सारे तेरी भेंटे गाये,
किरपा करदे हे जगदम्बे विनती तुझसे बारम बार,
जगराते वालिये तेरी जय जयकार,

दूर दूर से आई दर पे माँ भक्तो की टोली,
तुम्हे मनाये तुमे रिजाये हे जगदम्बे भोली,
बेठे है झोली फेलाके भर दे माँ सब के भण्डार,
जगराते वालिये तेरी जय जयकार,

हम सब तेरे बचे दाती तू है सब की माता ,
सबके बिगड़े काम सवारे जग की भाग भिदाता,
चंचल को भी तारो मियाँ तू है जग की खेवन हार,
जगराते वालिये तेरी जय जयकार,
download bhajan lyrics (1380 downloads)