मैया लग रह्यो भारी चाव , आज मैं खाटू जाऊंगा

मैया लग रह्यो भारी चाव ,
आज मैं खाटू जाऊंगा ,
श्याम का दर्शन पाऊगा,

खाटू जाऊ दर्शन पाऊ चरणन शीश निभाऊ,
भगती भाव के गीत सुना के बाबा को रीजाऊ गा,
मैया लग रह्यो भारी चाव , आज मैं खाटू जाऊंगा ,

खीर चूरमा भोग लगाऊ पुष्प और हार चधाऊ,
सवा रुपिया और नारियल भेट चढूगा,
मैया लग रह्यो भारी चाव , आज मैं खाटू जाऊंगा

तन मन अर्पण करू श्याम को,
भगती श्याम से पाऊ श्याम श्याम मैं जपु रात दिन जीवन के सुख पाऊ,
मैया लग रह्यो भारी चाव , आज मैं खाटू जाऊंगा ,

सारे भगतो पर बलिहारी जय हो श्याम तुहारी,
थारे दर्शन खातर आया करके जाऊ गा,
मैया लग रह्यो भारी चाव , आज मैं खाटू जाऊंगा

download bhajan lyrics (970 downloads)