मेरा श्याम वसा मेरे दिल में

मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,
परछाई जैसे संग चले,
मेरा श्याम सदा संग रहता है,
लागी मेरी लगन बाबा से है लगन,

मेरा श्याम से ऐसा रिश्ता है,
जैसे दीपक और बाती का,
मेरा श्याम किरपालु भक्तो पर रेहमत की छटा बरसाता है,
मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,

कुछ और ना मांगू श्याम प्रभु,
बस तेरा साया साथ रहे,
मैं तुझसे लिप्त कर रोता हु,
जब जब तू प्रेम लुटाता है,
मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,

मैं तुमसे महोबत करता हु,
तुमसे ही मेरा जीवन है,
सोनी ने जब जब नाम लिया मेरा बाबा हाथ बढ़ाता है,
मेरा श्याम वसा मेरे दिल में,
धड़कन बन कर ये धड़कता है,
download bhajan lyrics (819 downloads)