मने खाटू नगरिया जाना

मने खाटू नगरिया जाना ,
चाहे कोई करो डिंग ताना,
मनने श्याम का दर्शन पाना मेरा मन भटके,

मनने श्याम कुंद में नहाना,
तन का सब रोग घटाना,
मनने श्याम रंग जाना मेरा मन भटके,

मेरा छुटरा पीना खाना मने श्याम से हाल बताना,
कोई बेसक दो उलहना मेरा मन भटके,

चाहे जितना दूर ठिकाना मने जाके श्याम रीजाना,
चरणों में शीश जुकाना मेरा मन भटके,

मत भीम सेन घबराना मने श्याम के भजन सुनना,
मेरा श्याम प्यार पुराना मेरा मन भटके,
download bhajan lyrics (1039 downloads)