सारी दुनिया को बतला दो घर घर में शोर मचा दो
मेरे माथे पे लिखवा दो भक्तों ............
सांवरा मेरा है .................
चुलकाना धाम में जब भी भक्तों जाते हियँ
बाबा को अपने दिल का हाल सुनाते हैं
मेरा बाबा खाटूवाला मेरा बाबा नीले वाला
वो सबका है रखवाला
सांवरा मेरा है .................
वो सबकी बहकतों हमेशा सुनता है
बस सही वक़्त पे सही काम को चुनता है
वो जब देने पे आये लेने वाला थक जाए
और हर दम ये ही गाये
सांवरा मेरा है .................
सेठी ने भी बात ये भक्तों ठानी है
मेरा सब कुछ वो शीश का दानी है
कोई कहता वो है मेरा कोई कहता वो है मेरा
मैं सीना तान कहता भक्तों
सांवरा मेरा है .................