जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं

श्याद मेरे लिए कुछ सोचा होगा किरपा तेरी मुझपर भी हो शयद,
श्याद मेरा ख्याल आये तुमको मेरी सुनेगा तू बाबा श्याद,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,
हारे हुयो का है सहारा बस तू ही,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,

हार कर जो कोई भी श्याम तेरे दर पे आये,
अपने प्रेमी को बाबा पल में तू गले लगाए,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,
हारे हुयो का है सहारा बस तू ही,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,

श्याम मैं कितना हारा तुम्हे कुछ छुपा नहीं है,
क्या कोई मेरे से जयदा तेरे दर पे दुखी है,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,
हारे हुयो का है सहारा बस तू ही,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,

तुमसे ही आस मेरी और है विस्वाश पका,
टोनी को इक दिन बाबा मिलेगा तेरा प्यार सच्चा ,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,
हारे हुयो का है सहारा बस तू ही,
जो तुम न सुनो कोई सुनता नहीं,
download bhajan lyrics (728 downloads)