तेरे कीर्तन यहाँ होंगे

तेरे कीर्तन यहाँ होंगे तेरे प्रेमी वाहा होंगे,
तेरे नाम का डंका श्याम हम दुनिया में बजा देंगे,

हर ग्यारस में प्रेमी खाटू आते है,
तेरे कीर्तन सुनते और करवाते है,
हर प्रेमी से मिलकर हम तेरी बात करेगे,
तेरे नाम का डंका श्याम हम दुनिया में बजा देनेगे,
तेरे कीर्तन यहाँ होंगे ....

हारे का सहारा है ये साथी श्याम मेरा,
हार के जो भी आता उसका बन जाता,
तेरी किरपा और महिमा का गुणगान करे गे,
तेरे कीर्तन यहाँ होंगे .........

जबसे श्याम से मन का नाता जोड़ा है,
हर झूठे बंधन से रिश्ता तोडा है,
तेरे नाम से जीते है तेरे नाम से जीते गे,
तेरे कीर्तन यहाँ होंगे ......

download bhajan lyrics (893 downloads)