चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
वो सबका तारण हारा,
हारे का जो है सहारा,
वो बाबा श्याम हमारा,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
वो सबका तारण हारा....
जो शीश का है दानी,
जिसकी शक्ति कृष्णा ने मानी,
आज उनसे बड़ा ना कोई दानी,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
जो शीश का है दानी....
है तीन बाण धारी,
वो है मोर मुकुटधारी,
जिस पर पागल दुनिया सारी,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
है तीन बाण धारी....
वो काली कमली वाला,
घुंघराले बालों वाला,
मेरा बाबा खाटू वाला,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
वो सबका तारण हारा,
हारे का जो है सहारा,
वो बाबा श्याम हमारा,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने,
चले हैं दीदार करने….