सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा

सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा,
तेरे रहते क्या रह जाऊ गा मैं हारा,

कुछ बटिया मेरे दिल की आज सुन ले,
लाखो को अपनाया मुजको भी चुन ले,
मिल जाये मंजिल मिटा जाए अन्धयारा,
सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा,

चरणों में मुझको भी थोड़ी जगह देदो,
गाता रहू दर पे येही किरपा करदो,
तेरी चोकथ ही है संसार हमारा,
सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा,

श्याम तेरे दर पे आया ये सुन कर,
नजरो में सपनो को लाया है भुन कर,
तू है मुझे प्यारा मैं भी बन जाऊ तेरा प्यारा,
सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा

download bhajan lyrics (888 downloads)