मईया की महिमा मैं गाऊं

मईया की महिमा मैं गाऊं,
मईया तुमको मनाऊ,
दरबार तेरा सजाऊ,            
मईया तुमको मनाऊ.....

पूजन कराऊ, कीर्तन कराऊ,
मईया के चरणों में ध्यान लगाऊ,
लाल चुनरी तुमको मैं औढ़ाऊ,  
मईया तुमको मनाऊ,
मईया की महिमा मैं गाऊं,
मईया तुमको मनाऊ.....

हलवा बनाऊ, पूरी बनाऊ,
श्रद्धा से मईया मैं भोग चढ़ाऊ,
लाल बिंदिया मैं तुमको लगाऊ,
मईया तुमको मनाऊ,
मईया की महिमा मैं गाऊं,
मईया तुमको मनाऊ.....

मईया की लीला है सबसे निराली,
भक्तो के घर मनती जैसे दिवाली,
नवरात्रो को मैं आऊं,
मईया तुमको मनाऊ,
मईया की महिमा मैं गाऊं,
मईया तुमको मनाऊ.....
download bhajan lyrics (411 downloads)