शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो

लेके चलो लेके चलो लेके चलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो………

ये पायल माँ की पायल,
भक्तों को कर गई घायल,
श्रृंगार माँ का लेके चलो हो,
मैया मैया बोलते चलो,
लेके चलो लेके चलो लेके चोलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो.....

ये लहंगा माँ का लहंगा,
श्रृंगार माँ का लेके चलो हो,
मैया मैया बोलते चलो,
लेके चलो लेके चलो लेके चोलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो.....

ये कंगना माँ का कंगना,
कब आओगी मैया मेरे अंगना,
मैया मैया बोलते चलो,
लेके चलो लेके चलो लेके चोलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो.....

ये झुमके माँ के झुमके,
भक्तों ने लगाए ठुमके,
मैया मैया बोलते चलो,
लेके चलो लेके चलो लेके चोलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो.....

ये बिंदिया माँ की बिंदिया,
मेरी मैया को आ गयी निदिया,
मैया मैया बोलते चलो,
लेके चलो लेके चलो लेके चलो,
शेरावाली का श्रृंगार पूरा लेके चलो.....
download bhajan lyrics (360 downloads)