इक बार चली आओ शेरावाली

इक बार चली आओ,
शेरावाली चली आओ,
चली आओ चली आओ
इक बार चली आओ….

मेरे दिल के जो छाले हैं,
मैं किसे दिखाऊँ माँ,
मेरी सुनता नहीं कोई,
मैं किसे सुनाऊँ माँ,
मुझे अपना बना जाओ,
इक बार चली आओ,
इक बार चली आओ,
शेरावाली चली आओ,
चली आओ चली आओ
इक बार चली आओ….

मुझे सबने रुलाया माँ,
अब तू न रुलाना माँ,
मुझे सबने सताया माँ,
अब तू न सतना माँ,
मुझे गले से लगा जाओ,
इक बार चली आओ,
इक बार चली आओ,
शेरावाली चली आओ,
चली आओ चली आओ
इक बार चली आओ….

मझदार में है नैया,
मुझे पार लगा देना
दुनिया जो हँसती है,
मुझे पार लगा देना
मुझे पार लगा जाओ,
शेरोवाली चली आओ,
इक बार चली आओ,
शेरावाली चली आओ,
चली आओ चली आओ
इक बार चली आओ….
download bhajan lyrics (408 downloads)