क्यों रो रहा है

क्यों रो रहा है तू क्यों रो रहा है,
बन के पिता जब ये बेठा है तो तू क्यों रो रहा है,

देर भले हो जाए पर काम तेरा हो जायेगा,
बाबा करने वाले पर नाम तेरा हो जाये गा,
किया बरोसा जिसने चैन से वो सो रहा है,
क्यों रो रहा है.....................

मत घबराना प्यारे चाहे मुस्किल कितनी बड़ी है,
हर मुश्किल से कहना मेरे संग में श्याम धनि है,
जो न हुआ इस दर में आके वो खो रहा है,
क्यों रो रहा है....................

श्याम के हिर्हा मुझपर जो बीती वो बतला रहा,
इसकी किरपा के चलते श्याम तराने गा रहा,
दे न सका जो कोई मुझे वो दे रहा है,
क्यों रो रहा है................

download bhajan lyrics (1286 downloads)