हारे के सहारे बाबा श्याम, भक्तों के प्यारे बाबा श्याम
बोलो श्याम श्याम श्याम (3), बोलो श्याम
तेरे द्वार पर आया हूं, दुनिया का सताया हूं
बाबा हार के आया हूं, इक आस में लाया हूं
बिगड़ी बनाते बाबा श्याम, भक्तों के प्यारे बाबा श्याम
बोलो श्याम...
बाबा हमने सुना है तुम, हारे के सहारे हो
भक्तों की बिगड़ी तुम, पल भर में सवारे हो
दुखड़े मिटाते बाबा श्याम, भक्तों के प्यारे बाबा श्याम
बोलो श्याम...
बाबा मुझ पर कृपा करो, सारे कष्ट है मेरे हरो
बाबा तेरे सहारे है हम, बेटे पर नजर करो
झोली भर देते बाबा श्याम, भक्तों के प्यारे बाबा श्याम
बोलो श्याम...
Writer - Brajbihari sharma