गुरुदेव के चरणों में सौ बार नमन मेरा

गुरुदेव के चरणों में सौ बार नमन मेरा,
सौ बार नमन मेरा सौ बार नमन मेरा....

कठिनाइयों के छह से प्रभु तुमने उबारा है,
बिखरे हुए जीवन की तुमने ही सवारा है,
प्रभु दूर किया तुमने मन का सब अंधेरा,
सौ बार नमन मेरा सौ बार नमन मेरा....

आकाश से भी ऊंचा स्थान तुम्हारा है,
त्रिदेव से भी ज्यादा सम्मान तुम्हारा है,
चरणों मे जगह दे दो जैसा भी हूं तेरा,
सौ बार नमन मेरा सौ बार नमन मेरा....

हुआ आत्म ज्ञान हमको तब मैंने पहचाना,
चरणों का तेरे गुरुवर जग क्यूँ है दीवाना,
हम धन्य हुए गुरुवर पाकर साथ तेरा,
सौ बार नमन मेरा सौ बार नमन मेरा....
download bhajan lyrics (413 downloads)