मेरे घर में शिव जी पधारे

मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे.....

भोले तुम हो हमारे माता पिता,
और हम संतान तुम्हारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे....

भोले तुम गंगा तुम यमुना हो,
और हम है दया के भूखे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे.....

भोले तुम चंदा और सूरज हो,
और हम टीम टीम है तारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे……

भोले तुम हो हमारे निश्छल प्रभु,
और हम संतान तुम्हारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे,
मेरे घर में है शिव जी पधारे,
देखो जागे है भाग्य हमारे....
श्रेणी
download bhajan lyrics (434 downloads)