जय हो भोले नाथ तेरी खुल गई मेरी लाटरी

जय हो भोले नाथ तेरी खुल गई मेरी लाटरी,
तेरी ही किरपा से हे बाबा मिल गई मुझे नौकरी,
भोले तेरी भगती ने कमाल कर दिया,
तूने सारे भगतो को निहाल कर दिया,

जो भी आये दवार पे तेरे खाली हाथ न जाता है,
तेरी भक्ति करके भक्ता मन चाहा फल पता है,
ओले ओले डमा डम डमरू ओले,
बम बम भोले भाग्य भक्तो खोले,
साचा तेरा दरबार है मिलता यहाँ पे प्यार है,
मेरे खजाना भर दिया तूने महिमा अपरम पार है,
भोले तेरी भगती ने कमाल कर दिया,

कल तक थी मेरे घर कडकी रोटी के थे लाले पड़े,
तेरी दया जब हो गई भोले बन गया लाख पति खड़े खड़े,
जागे जागे भाग मेरे जागे जागे,भागे भागे दुःख मेरे भागे भागे,
आया शरण जब मैं तेरी शादी वि हो गई मेरी,
सुना पड़ा है आंगन घर का महका दे भगिया मेरी,
भोले तेरी भगती ने कमाल कर दिया

जय हो भोले नाथ तेरी खुल गई मेरी लाटरी,
तेरी ही किरपा से हे बाबा मिल गई मुझे नौकरी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1063 downloads)