मुकद्दर के मालिक मेरा मुकद्दर बना दे

मुकद्दर के मालिक मेरा मुकद्दर बना दे,
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे.....

मेरी एक अरज है अगर मान जाते,
उमर हो गए रिझाते रिझाते,
एक बार आकर मोहन दरश तो करा दे,
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे,
मुकद्दर के मालिक......

तेरी एक नज़र में छिपी मेरी जन्नत,
निगाहें करम की कर दो तो चमकेगी किस्मत,
भवरो से नैया मेरी पार तू लगा दे,
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे,
मुकद्दर के मालिक......

चाहत में तेरी खुद ही को मिटाऊं,
तमन्ना है इतनी मैं तुम्ही में समाऊं,
अंकित को चरणों में थोड़ी सी जगह दे,
सोया नसीबा मेरा फिर से जगा दे,
मुकद्दर के मालिक......
download bhajan lyrics (441 downloads)