शिव शंकर रखवाला

मंगल कारी नाम है उनका,
मंगल कारी नाम है उनका,
शम्भू भोला भला रे,
शिव शंकर रखवाला सबका,
शिव शंकर रखवाला सबका.....

राम कृष्णा ने जिनको पूजा,
उनके जिस नहीं हिया दूजा,
नमः शिवाय रटने वालों को,
सब कुछ देने वाला मेरा,
शिव शंकर रखवाला सबका....

बहुत हैं भोले भोले भले बाबा,
सरल पार्वती माता,
श्री गणेश और कार्तिकेय संग,
शिव परिवार निराला,
शिव शंकर रखवाला सबका.....

बाबा जिस पर खुश हो जाएँ,
उसको पालें और बचाएं,
शिव भक्ति में है हर शक्ति,
अद्भुत दीनदयाला,
शिव शंकर रखवाला सबका.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (374 downloads)