तेरी जय जय जय हनुमान

तू ही मंगल माये भगवान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान,

सब देव तेरा गुण गान करे ब्रह्मा विष्णु सामान करे,
शिव शंकर का तू अवतार है हम निश दिन तेरा ध्यान करे,
कोई तुझसा नही बलबान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान,

तू राम सिया का दीवाना मुझे एक झलक तो दिखलाना,
रहता है तू सबका ध्यान तेरी जय जय जय हनुमान,
तू है राम साईं की जान तेरी जय जय जय हनुमान

download bhajan lyrics (1260 downloads)