राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े

राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े,
मोहन से लड़े मुरली वाले से लड़े…..

भोली भाली छवि राधा की, कन्हा के मन भाई,
भोली सूरत, मोहनी मूरत, हृदय में समाई,
हारावाले के दीवाने भगत सेवा में खड़े,
राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े...

प्यारी प्यारी मुरली बाजे मेरे सावरे की,
राधा रानी की प्यालियाँ में घुँघरू हैं जड़े,
राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े....

मेरे सावरे के माथे पे मुकुट विराजे,
राधा रानी की नथनियाँ में हीरे हैं जड़े,
राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े....

मेरे सावरे के गल फुल्लो की माला,
राधा रानी हरवे में हीरे मोती हैं जड़े,
राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (448 downloads)