मेरी सांसों में गोपाल जपूं श्री राधे राधे

मेरी सांसों में गोपाल, जपूं श्री राधे राधे,
मेरी धड़कन में बृजपाल, जपूं श्री राधे राधे
मेरी चितवन में नंदलाल, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे मनन में बाल गोपाल, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे चिंतन मे बृजलाल, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे जहन में यशुमति लाल, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे सुमिरन में घनश्याम, जपूं श्री राधे राधे,
मेरी रोम रोम में श्याम, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे प्रियतम कृष्ण मुरारी, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे ध्यान में मुरलीधारी, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे हृदय बसे गिरिधारी, जपूं श्री राधे राधे,
मेरे इष्ट श्री बांके बिहारी, जपूं श्री राधे राधे,
जपूं श्री राधे राधे
जपूं श्री राधे राधे,
जपूं श्री राधे राधे,
जपूं श्री राधे राधे ।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (464 downloads)