कट जायेंगे कष्ट तमाम

कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम॥

तीनो ही लोको में राज है इनका,
इनकी है सारी सृष्टि गुलाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम,
कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम॥

शिव शंकर भोले जटा की धारी,
रूप कई कई इनके है नाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम,
कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम॥

गंगा जल चढ़ाने से प्रसन्न हो जाते,
भोले जैसा कोई नही भगवान,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम,
कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम॥

शिव जी की शरण में जो है आया,
उसका सदा करते कल्याण,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम,
कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
भोलेजी का नाम जपो सुबह शाम॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (551 downloads)