साई मेरा भोला भंडरी है

साई मेरा भोला भंडरी है,
मेरी भी किस्स्मत संवारो साईं नाथ,
तूने सारे जहाँ की संवारी है,
साई मेरा भोला भंडरी है......

तूने तो तारे है पापी हज़ारो,
पापी हज़ारो बाबा पापी हज़ारो,
मुझपे भी नजरे करो साईं नाथ,
मेरे पापों की गठरी ये भारी है ,
साई मेरा भोला भंडरी है......

शाम सवेरे मैं तुझको पुकारूँ,
तुझको पुकारूँ बाबा तुझको पुकारूँ,
सुन लो मेरी भी पुकार साईं नाथ,
मैंने हर सांस तुझपे निसारि है ,
साई मेरा भोला भंडरी है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (456 downloads)