बंदगी का सिला पल में देता है जो

बंदगी का सिला पल में देता है जो,
साई बाबा है वो साई बाबा है वो,

हर दिल में वसा मेरा साई फ़कीर,
साई हाथो में वरदान की है लकीर,
बेसहारो का बनता सहारा है जो,
साई बाबा है वो साई बाबा है वो,

श्रद्धा और सबुरी का देता सबक,
दूर करता है सब के दिलो की कसर,
गले अपने सभी को लगता है जो,
साई बाबा है वो साई बाबा है वो,

सच्चे दिल से साई की लगा लो लगन,
अपने भगतो को देते है साई शरण,
बाद शाह को भी देता सहारा है जो,
साई बाबा है वो साई बाबा है वो,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1017 downloads)