भंगिया का मांगे घूंट भोला

भंगिया का मांगे घूंट भोला रूठो रूठो डोले....

ब्रह्मा जी मनाने आए सब देव मनाने आए,
लक्ष्मी जी जोड़े हाथ, भोला रूठो रूठो डोले.....

विष्णु जी मनाने आए नारद जी मनाने आए,
लक्ष्मी जी जोड़े हाथ, भोला रूठो रूठो डोले.....

रामा जी मनाने आए लक्ष्मण जी मनाने आए,
सीता जी जोड़े हाथ, भोला रूठो रूठो डोले....

कान्हा जी मनाने आए बलदाऊ मनाने आए,
राधा जी जोड़े हाथ, भोला रूठो रूठो डोले.....

ऋषि मुनि मनाने आए सब संत मनाने आए,
सब भगता जोड़े हाथ, भोला रूठो रूठो डोले.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (372 downloads)