हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी

हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,
दिया इतना मेरे बाबा ये देखे दुनिया ही सारी,
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,

कभी भी न पड़ी मुझको जरुरत दूसरे दर की,
मेरी झोली भरी तुम्हने हे शम्भू नाथ त्रिपुरारी,
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,

मेरी भगति तो कुछ ना थी बिना तेरे सहारे के,
के जब से तेरा हाथ है पकड़ा मेरा बाबा जटाधारी,
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,

मेरी नैया भवर में थी बिना तेरे किनारे के,
बने पतवार तुम जीतू कहे ये शिव तिलक धारी,
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (879 downloads)