भोला मस्त मलंग

मेंहलो की रानी राज कुमारी क्यों बंद गई तेरे संग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग
भोला मस्त मलंग अडियो गोरा हो गई तंग अडियो

युगों युगों से तेरी मेरी कहानी
तू मेरा दीवाना मैं तेरी दीवानी
क्यों न रहू मैं तेरे रंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा ने बीज लई हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले ने भीज लई भंग अडियो गोरा हो गिया तंग अडियो,

तू पीवे भोले भांग धतुरा
संग तूने बिठाया भुत और कपूता,
तो हो गई मैं तो तंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा दी उग गई हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले दी उग गई भंग अडियो गोरा हो गई तंग अडियो

सब को तू देवे मेहल और मीनारे
मुझको बिठाया केलाशो इ किनारे
जाने न दिल की उमंग,
भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग

गोरा ने तोड़ ली हरी हरी मेहँदी
मेरे भोले ने तोड़ ली भंग अडियो गोरा हो गी तंग अडियो,

मैं ओडू भोले शाल दुशाले,
तू ओढे भोले मृग की शाले
मुझको न भावे तेरा ढंग,
तू भोला मस्त मलंग भोला मस्त मलंग
श्रेणी
download bhajan lyrics (814 downloads)