मेरे राम जी से कहियो

मेरे राम जी से कहियो मेरी राम - राम  ||
हे राम भक्त हनुमान मुझ पर कृपा करो ||

लड्डुओं का तुझे भोग लगाऊ , गुड और चना चढाऊ ||
नारियल फल और फूल भी लाऊ , और सिन्दूर लगाऊ ||
दुख भजन कृपा निधान ,   मुझ पर कृपा करो _ _ _ |२|

अब तो दर्श दिखा जाऔ , आ जाऔ हनुमत प्पारे ||
लाज राखो इस भक्त की  , माँ अजंनी के राज दुलारे ||
मेरा जग में रखना मान  , मुझ पर कृपा करो _ _ _ |२|

मेंहन्दीपुर बाला जी मैं ,  हू शरण तुम्हारी आया |२|
सालासर वाले बाबा न , जानू तेरी माया ||
मैं न जानू गुणगान , मुझ पर कृपा करो _ _ _ |२|

Singer :- kumar sanjeev  {Ludihana wale }
Contact  :- { 098141 - 62145 }
download bhajan lyrics (1082 downloads)