ओ सालासर वाले मैं तेरा होगया

जब से देखा तुम्हे जाने क्या होगया,
ओ सालासर वाले मैं तेरा होगया,
ओ मेहंदीपुर वाले मैं तेरा हो गया,

तू दाता है तेरा पुजारी हु मैं,
तेरे दर का बाबा भिखारी हु मैं
जो न सोचा कभी हां वही हो गया,
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया

तेरे दर की ओ बाबा अज़ब शान है,
जो भी देखे जाये तेरे कुर्बान है,
तेरी चौकठ पे दिल मेरा खो गया,
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया

हमने जब तेरे दर आके दर्शन किया,
तेरे चरणों में ये तन मन अर्पण किया,
तेरी भगति पे दिल का नशा हो गया,
ओ सालासर वाले मैं तेरा हो गया
download bhajan lyrics (894 downloads)