ओ पर्वत उठाने वाले बाबा

ओ पर्वत उठाने वाले बाबा मेरा दुःख भी उठा ले ने,
ओ मेरे नैनं बरसे नीर बाबा मेरी जान बचाले,

मैं संकट की मार रे बाबा,
देख मेरी लाचारी बाबा,
मैं रोती फिरू बाबा मेरी पीड़ उठा ले,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा

अर्जी तेरी बाबा ठाक के दरी है,
जोत बाला जी  तेरी करि है,
मेरा संकट मिटा बाबा कर दे दया मेरे गम की दवा दे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा......

सवा मणि तेरी मैं भी लगाउ,
लाल लंगोटा बाबा तेरा चड़ाउ,
मेरी डोल रही मजधार नैया पार लगदे रे,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा....

ॐ प्रकाश ने संग ले आउ,
राजू पे बाबा तेरा कीर्तन करवाऊ,
कल राज मेहर भी तेरी बड़ाई रंग बरसादे रे
download bhajan lyrics (984 downloads)