राम के भजने से बेड़ा पार है

राम के भजने से बेड़ा पार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है....

ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
तुझपे ये भगवन का उपकार है,
तुझपे ये भगवन का उपकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है....

झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
मोह ममता में फस बेकार है,
मोह ममता में फस बेकार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है....

नाम जिस जिस ने जप है राम का,
नाम जिस जिस ने जप है राम का,
इस जगत उसका बेडा पर है,
इस जगत उसका बेडा पार है,
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है....
श्रेणी
download bhajan lyrics (422 downloads)