भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार

भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई,
मैं बड़ी दूर से आई, मैं पैदल चल कर आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....

मैं हरिद्वार से आई गंगा जल भर के लाई,
भोले जी तुम चरण धूला लो एक बार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....

मैं दूध का लोटा लाई भोले तुम्हें नबाने आई,
भोले जी मेरी गोदी में दे दो नंदलाल मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....

चंदन की कटोरी लाई भोले तिलक लगाने आई,
भोले जी मेरा कर दो अमर सुहाग मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....

मैं भांग धतूरा लाई तुम्हें भोग लगाने आई,
भोले जी मेरे भर देना भंडार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....

मैं ढोलक मजीरा लाई भोले भजन सुनाने आई,
भोले जी मेरा कर दो बेड़ा पार मैं बड़ी दूर से आई,
भोले जी मोहे दरस दिखा दो एक बार मैं बड़ी दूर से आई....
श्रेणी
download bhajan lyrics (352 downloads)