कांधे पे ले लो कांवर

काँधे पर लेलो कांवर पॉवर मिलेगा,
जय जय शिव बोलो बनेगा सब काम,
सब रोग का है जवाब भोला नाथ……..

भांग चढ़ा लो ना होगी परेशानी,
किरपा की बारिश करेगे भोले दानी,
जीवन में कोई ना आएगा गम,
हर गम कोई बोले गा भोल बम,
मन्दिर के घुमो भावर पॉवर मिलेगा,
काँधे पर लेलो कांवर पॉवर मिलेगा…….

सावन महिना बरसे रिम झिम बदरियाँ,
सज गई है शिव दानी की नगरियाँ,
रोशन विस्वाश किटी हो गए मगन,
लागी है बाबा से एसी लगन,
चढ़ा लो थोड़ा सावर पॉवर मिलेगा,
काँधे पर लेलो कांवर पॉवर मिलेगा…….
श्रेणी
download bhajan lyrics (449 downloads)