हे गणराया तेरे शरण मैं आया

हे गणराया
तेरे शरण मैं आया,
तेरी महिमा अपार,
खुशीयो का त्योहार,
तुने हि दिया,
दुनिया को आकार,
हर तरफ तेरा जय जयकारा,
हे गणराया,
तेरे शरण मैं आया....

मेरे दिल मे तूही समाया,
तेरे दर पे बाप्पा मे आया,
इस जहां पे तेरी छाया,
तेरे आने से मैं मुस्कुराया,
आसमासे उचा तेरा साया देवा,
सबसे मिलने तू धरती पे आया देवा,
ये मौका ना आये दोबारा,
हे गणराया,
तेरे शरण मैं आया.....

तू ही दिन है तू ही सवेरा,
हर जगह बस नाम तेरा,
सुख से रोशन हुआ अँधेरा,
तेरे चरणों में मेरा बसेरा,
अब तुझी से शुरू,
तुझी पे खत्म,
तुझ पे अर्पण करू,
अपने सतो जनम,
सबने दिल से तुझको पुकारा,
हे गणराया,
तेरे शरण मैं आया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (504 downloads)