अंगना पधारो गणराजा

अंगना पधारो गणराजा,
अंगना पधारो गणराजा,
सोये भाग जगा दो गजानन,
सुन लो अरज मेरे महाराजा,
अंगना पधारो गणराजा….

एक दन्त दयावंत हो स्वामी,
हम है प्रभु मुरख खलकामी,
बिगड़े काम बनादो गजानन,
देवो के देव मेरे गणराजा,
अंगना पधारो गणराजा...

मंगल मूर्ती मंगल करता,
दुःखहर्ता तुम पालन करता,
हम सब मिलकर मंगल गाए,
बाकी लगाये जयकारा,
अंगना पधारो गणराजा.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (401 downloads)