वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश

वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश,
माता है तू जिसकी पिता है महेश,
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश,

तन की मैल से पुतला बनाया,
सत से उस में सांस जगाया,
जाने जरा सी महादेव सी दे,
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश,

शंकर झुके त्रिया हट के आगे,
बन के गजाननं गणपति जागे,
रूप निराला उनका अनोखा भेद,
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश,

गणपति भप्पा मोरियाँ ,
पुढया वरशी लवकर या,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1269 downloads)