देख कर श्रृंगार मां का

देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गयामेरा दिल दीवाना हो गया,
देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया…

चांद से मुखड़े पे मां केलाल बिंदिया है लगी,
नैनो में कजरा है डाला दिल दीवाना हो गया,
देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया….

सर पर गोटेदार चुनरीचांद तारों से सजी,
नौलखा यह हार प्यारा दिल दीवाना हो गया,
देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया……..

हाथ में सोने के कंगनलाल चूड़ी साथ है,
जिसपे है मेहंदी की लाली दिल दीवाना हो गया,
देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया…..

पैरों में पायल के घुंघरू छम छमा छम छम बजे,
मन लुभाये तो कहूं मैं दिल दीवाना हो गया,
देख कर श्रृंगार मां का दिल दीवाना हो गया....
download bhajan lyrics (397 downloads)